Home » 75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब….
Ayodhya Debates India News Pakistan People Uttar Pradesh Yogi

75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब….

YOGI ADITYANATH
YOGI ADITYANATH

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी में बने हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया।

https://youtube.com/shorts/vDPnsGM73PI

इसके बाद वहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के पराक्रम का जिक्र किया। इस दौरान पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान अब ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा, उसका आतंकवाद ही उसे ले डूबेगा। वह 75 साल बहुत जी लिया, धीरे धीरे अब उसके खात्मे का वक्त आ गया है। सीएम योगी ने मंच से पाकिस्तान को चेतवानी देते हुए कहा कि, यह नया भारत है जो किसी को नहीं छेड़ता और अगर कोई इसे छेड़े तो फिर ये किसी को छोड़ता भी नहीं है।