Home » पैरों तले कुचले जा रहे भीमराव अंबेडकर
Akhilesh Yadav BSP Debates India News People Politics Rural Development SP Uttar Pradesh

पैरों तले कुचले जा रहे भीमराव अंबेडकर

AGRA NEWS
AGRA NEWS

यूपी के आगरा में बाबासाहब और महात्मा बुद्ध की तस्वीर पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया।

UTTARPRADESH

जानकारी के मुताबिक आगरा के एक नर्सिंग होम की फर्श पर बाबासाहब आंबेडकर और महात्मा बुद्ध की तस्वीरों वाले टाइल्स लगाए गए थे। इसकी सूचना जैसे ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली, वैसे ही वे नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा करने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जानबूझकर फर्श पर महापुरुषों की तस्वीरों वाले टाइल्स लगाए है जिससे लोग उन्हें कुचल कर निकलें। इस पर नर्सिंग कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हुई और देखते ही देखते उनमें हाथापाई होने लगी। घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ भी खींचातानी की। इस पर पुलिस भड़क गई और सख्ती के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत 4 अन्य कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने ले गई।