यूपी के आगरा में बाबासाहब और महात्मा बुद्ध की तस्वीर पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया।
जानकारी के मुताबिक आगरा के एक नर्सिंग होम की फर्श पर बाबासाहब आंबेडकर और महात्मा बुद्ध की तस्वीरों वाले टाइल्स लगाए गए थे। इसकी सूचना जैसे ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली, वैसे ही वे नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा करने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जानबूझकर फर्श पर महापुरुषों की तस्वीरों वाले टाइल्स लगाए है जिससे लोग उन्हें कुचल कर निकलें। इस पर नर्सिंग कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हुई और देखते ही देखते उनमें हाथापाई होने लगी। घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ भी खींचातानी की। इस पर पुलिस भड़क गई और सख्ती के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत 4 अन्य कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने ले गई।
Add Comment