यूपी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने घोषणा की है कि अब जल्द ही कूड़े कचरे से सोना बनाया जाएगा।
उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे है। दरअसल, मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में बयान देते हुए कहा कि कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन तैयार की जा रही जिससे जल्द ही सोना बनाया जाएगा। मंत्री जी के इस बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि, लगता है भाजपाइयों में लंबी लंबी फेंकने की प्रतियोगिता चल रही है। यूपी के पशुपालन मंत्री जी से अनुरोध है कि वह पहले कन्नौज में बने बनाए काऊ मिल्क प्लांट को चलाकर किसानों के लिए आमदनी की व्यवस्था करें फिर कूड़े कचरे से सोना बनाने वाली मशीन की बात करें।
Add Comment