Home » कूड़े कचरे से तैयार होगा सोना
Ayodhya Debates India News Lifestyle Narendra Modi People Politics Uttar Pradesh Yogi

कूड़े कचरे से तैयार होगा सोना

DHARMPAL SINGH
DHARMPAL SINGH

यूपी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने घोषणा की है कि अब जल्द ही कूड़े कचरे से सोना बनाया जाएगा।

UTTARPRADESH

उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे है। दरअसल, मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में बयान देते हुए कहा कि कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन तैयार की जा रही जिससे जल्द ही सोना बनाया जाएगा। मंत्री जी के इस बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि, लगता है भाजपाइयों में लंबी लंबी फेंकने की प्रतियोगिता चल रही है। यूपी के पशुपालन मंत्री जी से अनुरोध है कि वह पहले कन्नौज में बने बनाए काऊ मिल्क प्लांट को चलाकर किसानों के लिए आमदनी की व्यवस्था करें फिर कूड़े कचरे से सोना बनाने वाली मशीन की बात करें।