Home » होली के रंग बरसने से पहले तिरपालों से ढके गए मस्जिद
Festivals Important Days India News Lifestyle Religious Uttar Pradesh

होली के रंग बरसने से पहले तिरपालों से ढके गए मस्जिद

UttarPradesh
UttarPradesh

होली और जुम्मे की नमाज़ को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, कई जगह पर जुम्मे की नमाज़ का बदला गया वक्त, होली और जुम्मे की नमाज़ को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दरअसल… 14 मार्च को होली और जुम्मे की नमाज़ एक साथ है जिसे लेकर प्रशासन सख्त हो गई है और सम्भल, शाहजहांपुर, सहारनपुर आजमगढ़, बरेली मुरादाबाद झांसी अयोध्या उन्नाव जैसे संवेदनशील जिलों में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है, और कई मस्ज़िदो को तो तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि उन पर रंग गुलाल न पड़े। वहीं आपको बता दें कि …उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जुम्मे की नमाज़ का टाइम बदल दिया गया है 12:30 से बजे होने वाले जुम्मे की नमाज़ को 2 बजे से 2:30 तक करदिया गया है।

https://youtube.com/shorts/GMPX0JzlbmU