उत्तर प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ दूसरी बार फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक यूपी के अंबेडकरनगर में बसखारी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का एक साल से गांव के ही राजकुमार नामक व्यक्ति के साथ मिलना लगा रहता है।
जब यह बात उन्हें पता चली तो पत्नी घर से भाग गई, हालांकि कुछ ही दिनों में वो वापास लौट आई थी। जितेंद्र ने आगे बताया कि कुछ दिनों तक सब सही चल रहा था कि 26 अप्रैल को उनकी पत्नी दावा लेने के लिए घर से निकली और शाम तक वापस नहीं आई। जिसके बाद जितेंद्र ने छानबीन की तो पता चला कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी राजकुमार के साथ भाग गई हैं। इतना ही नहीं दोनों ने भाग कर शादी भी कर ली। पीड़ित पति ने बसखारी थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
Add Comment