सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विजय शाह को लताड़ते हुए उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
https://youtube.com/shorts/mrJh-8Pu3vs
कोर्ट का कहना है कि, विजय शाह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। उन्हें बोलते वक्त अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। कोर्ट ने मंत्री से सवाल किया कि, आपने किस तरह की माफी मांगी है? दिखाइए हमें। माफी के कई मतलब होते है, माफी कभी कभी नम्र और बनावटी भी होती है और कभी कभी घड़ियालू आंसू भी होते हैं। आपका मामला कौन सा है? सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंत्री शाह को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने एसआईटी का गठन करते हुए आदेश दिया है कि मंत्री शाह जांच में शामिल हों।
Add Comment