Home » हम माफी स्वीकार नहीं करेंगे
BJP Debates India News Madhya Pradesh Narendra Modi People Politics Yogi

हम माफी स्वीकार नहीं करेंगे

VIJAY SHAH
VIJAY SHAH

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विजय शाह को लताड़ते हुए उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

https://youtube.com/shorts/mrJh-8Pu3vs

कोर्ट का कहना है कि, विजय शाह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। उन्हें बोलते वक्त अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। कोर्ट ने मंत्री से सवाल किया कि, आपने किस तरह की माफी मांगी है? दिखाइए हमें। माफी के कई मतलब होते है, माफी कभी कभी नम्र और बनावटी भी होती है और कभी कभी घड़ियालू आंसू भी होते हैं। आपका मामला कौन सा है? सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंत्री शाह को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने एसआईटी का गठन करते हुए आदेश दिया है कि मंत्री शाह जांच में शामिल हों।