वृंदावन में एक बंदर ने डेढ़ लाख के फोन का सौदा एक मैंगो फ्रूटी से किया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर एक शख्स का मोबाइल छीन कर दीवार पर बैठा हुआ है और नीचे खड़े लोग उससे मोबाइल वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं। वो अलग अलग खाने चीज़ें बंदर की ओर फेंकते हैं मगर बंदर उनपर कोई ध्यान नहीं देता है। आखिर में जब उसकी ओर एक मैंगो फ्रूटी का पैक फेंका जाता है, तब बंदर फ्रूटी लेकर फोन नीचे फेंक देता है।
https://youtube.com/shorts/zIz0kcWUkrM
VRINDAVAN
Add Comment