Home » एक फ्रूटी से बचाये डेढ़ लाख रुपये
Health Health & Fitness Health Awareness India News Uttar Pradesh

एक फ्रूटी से बचाये डेढ़ लाख रुपये

VRINDAVAN
VRINDAVAN

वृंदावन में एक बंदर ने डेढ़ लाख के फोन का सौदा एक मैंगो फ्रूटी से किया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर एक शख्स का मोबाइल छीन कर दीवार पर बैठा हुआ है और नीचे खड़े लोग उससे मोबाइल वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं। वो अलग अलग खाने चीज़ें बंदर की ओर फेंकते हैं मगर बंदर उनपर कोई ध्यान नहीं देता है। आखिर में जब उसकी ओर एक मैंगो फ्रूटी का पैक फेंका जाता है, तब बंदर फ्रूटी लेकर फोन नीचे फेंक देता है।

https://youtube.com/shorts/zIz0kcWUkrM

VRINDAVAN