वक्फ़ बिल को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, विपक्षी दल लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच आज लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश होने जा रहा है। इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर आज संसद में मौजूद रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया है। इस बीच विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन ने विधेयक का विरोध करने के लिए सदन से पहले एक बैठक बुलाई है।

वक्फ़ का विरोध करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है। उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, डिफेंस की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन बेची जाएगी। ये सब कुछ उनकी नाकामियों को छुपाने की साजिश है। वहीं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का कहना है कि,यह बिल मुस्लिम समुदाय के हित में है और इसे लागू करने से पारदर्शिता बढ़ेग
Add Comment