वक्फ़ बिल पर भाजपा सरकार ने पहली जीत हासिल कर ली है। विपक्ष के लगातार विरोध करने के बाद भी लोकसभा में वक्फ़ संशोधन विधेयक पास हो गया है। आपको बता दें कि कल किरेन रिजिजू के बिल पेश करते ही सदन में जबरदस्त हंगामा शुरू हुआ, हालांकि लगभग 12 घंटों की बहस, आरोप प्रत्यारोप और वोटिंग के बाद देर रात लोकसभा में बिल पास हो गया।

जानकारी के मुताबिक बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया था। लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस बिल के विरोध में खूब हंगामा किया। इस दौरान कई बार चर्चा का समय बढ़ाया गया और वोटिंग में वक्फ विधेयक के पक्ष में 288 वोट वहीं विपक्ष में 232 वोट मिले।
Add Comment