Home » कुछ भी हो जाए पर हम नहीं मानेंगे
Bharatiya Janata Party(BJP) India News Jammu and Kashmir Politics West Bengal

कुछ भी हो जाए पर हम नहीं मानेंगे

WAQF BILL
WAQF BILL

संसद से पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस बिल को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे से शुरू हुआ विवाद सड़कों तक पहुंच गया है। वक्फ़ संशोधन के पारित होने के बाद से देश के कKई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल,चेन्नई, अहमदाबाद, बिहार और हैदराबाद जैसे अन्य शहर शामिल है।

सैकड़ों की संख्या में लोग पोस्टर बैनर ले कर सड़कों पर मार्च कर रहे हैं। कई जगहों पर लोग हाथों में काली पट्टी बांधे, वक्फ बिल वापस लो, रिजेक्ट वक्फ बिल, यूसीसी वापस लो के नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि, वक्फ़ संशोधन ना तो देश के लिए सही है और ना ही मुसलमानों के लिए।