Home » वक्फ़ बिल नहीं लाते तो संसद भवन पर भी ठोक देते
Bharatiya Janata Party(BJP) India News Lokshabha chunav Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

वक्फ़ बिल नहीं लाते तो संसद भवन पर भी ठोक देते

https://youtube.com/shorts/zD36S3iRG9g

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। इस दौरान किरेन रिजिजू और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहसबाजी हुई। बिल पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि, यह विधेयक मुसलमानों के हितों की रक्षा करेगा। जबकि अखिलेश यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, यह विधेयक मुसलमानों के घर, दुकान और अधिकारों को छीनने की कोशिश है। ये विधेयक सुधार के लिए नहीं बल्कि शासन की कमियों और विफलताओं को छुपाने के लिए लाया गया है।

इस पर पलटवार करते हुए रिजीजू ने कहा कि, हम किसी मस्जिद के मैनेजमेंट को नहीं छेड़ेंगे। वक्फ बोर्ड ने तो दिल्ली के एयरपोर्ट और वसंत विहार पर भी अपना दावा पेश किया था। अगर आज बिल नहीं लाते तो संसद भी वक्फ की संपत्ति होती। मैं दस्तावेजों के आधार पर कह रहा हूं, अगर आज यूपीए की सरकार होती तो ये लोग न जाने कितनी संपत्तियां वक्फ को दे देते।