बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर के हिंदुओं को लगातार निशाना बनाये जाने और उनपर हो रही हिंसा के खिलाफ अब आवाज उठने लगी है। इसी बीच शुक्रवार को बांग्लादेशी हिंदुओं ने चटगांव के ऐतिहासिक लालदीघी मैदान में विशाल रैली की जो शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद हिंदुओं की सबसे बड़ी रैली है। इस रैली का आयोजन सनातन जागरण मंच द्वारा किया गया। रैली के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी हिंदुओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सुरक्षा की मांग की और सरकार को अल्टीमेटम भी दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक हमारी आठ मांगों को मोहम्मद यूनुस पूरा नहीं करते हैं तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं सनातन जागरण मंच ने कहा है कि राजधानी ढाका में भी हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ़ बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर हिंसा
2 weeks ago
16 Views
1 Min Read
Add Comment