आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या के बाद महीने भर से धरना दें रहें डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन को रोकने का फैसला लिया है। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों ने 21 सितंबर से काम पर लौटने का फैसला लिया है,जिसमे इमरजेंसी सर्विसेज शुरू हो जाएंगी लेकिन ओपीडी अभी भी बंद रहेगी । डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल सरकार से कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने समेत पांच मांगें रखी थीं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टरों की ज्यादातर मांगों को मान लिया गया है। डॉक्टरों ने साफ कहा है कि वे केवल आंशिक रूप से काम पर लौट रहे हैं। वे तब तक OPD सेवाओं और चुनी हुई सर्जरी में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित और मजबूत नही करती,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।प्रदर्शनकारी डॉक्टर 20 सितंबर को स्वास्थ्य भवन से सीबीआई ऑफिस तक एक रैली निकालेंगे जिसके बाद प्रदर्शन खत्म करेंगे।
Add Comment