बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं, ऐसे में मोहम्मद यूनुस ने देश को संबोधित करते हुए हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि देश में हिंदुओं पर हुए हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर बेवजह डर फैलाया गया और कुछ मामलों में उन्हें हिंसा का सामना भी करना पड़ा। लेकिन उन्होंने कहा कि आपके समर्थन की मदद से हम स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हुए। मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा कि सरकार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगी, हालांकि, पिछले महीने इस मामले पर यूनुस ने अलग बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की तत्काल मांग नहीं करेगी। इसके साथ ही सरकार शेख हसीना सहित उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी, जो छात्र नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।
क्या भारत करेगा शेख हसीना का प्रत्यर्पण
2 days ago
9 Views
1 Min Read
Add Comment