Home » पश्चिम बंगाल में “अपराजिता” पास
West Bengal

पश्चिम बंगाल में “अपराजिता” पास

WestBengal-AntiRapeBill
WestBengal-AntiRapeBill

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को एंटी रेप बिल पास हो गया।इस बिल का नाम अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) विधेयक 2024 रखा गया है। इस प्रस्तावित कानून का मकसद बलात्कार और यौन अपराधों से संबंधित नए प्रावधानों के जरिए महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मजबूत करना है। ममता सरकार ने इस विधेयक को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या के बाद विधानसभा में पेश किया गया था। नए कानून के तहत रेप केस की 21 दिन में जांच पूरी करनी होगी। इसके अलावा पीड़ित के कोमा में जाने या मौत होने पर दोषी को 10 दिन में फांसी की सजा होगी। भाजपा ने भी बिल का समर्थन किया है।

WestBengal-AntiRapeBill