पश्चिम बंगाल में महीने भर से आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या के बाद से हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स के साथ मीटिंग तय की थी, लेकिन दो घंटे इंतजार के बाद भी डॉक्टर्स लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े रहे। 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद अब ममता बनर्जी ने इस्तीफा देने की बात कही है। सीएम ने कहा है कि “वो मेरी कुर्सी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, मुझे सत्ता की भूख नहीं है”। आप को बता दें कि ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता से कहा की मैं माफी मांगती हूं, आप लोगों ने सोचा होगा कि आज समस्या का समाधान होगा, लेकिन ऐसा नही हुआ मैं 3 दिन से डॉक्टरों का इंतजार कर रही हूं। डॉक्टरों का कहना है कि जब तब सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक वे अपने विरोध प्रदर्शन को खत्म नहीं करेंगे।
मुझे सत्ता की भूख नही, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूँ
3 months ago
48 Views
1 Min Read
Add Comment