बुधवार को हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की है। पहला मैच न्यूजीलैंड से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार वापसी की, दूसरे मैच में पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाकर चौथे से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।
मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 52 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, उनके साथ स्मृति मंधाना ने 50 और शेफाली वर्मा ने 43 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण भी अब कुछ हद तक आसान हो गया है। हालांकि, अंतिम चार में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा।
Add Comment