Home » ऑस्ट्रेलिया में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर
India News Spirituality

ऑस्ट्रेलिया में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर

Worldlargestrammandir
Worldlargestrammandir

विश्व में सनातन धर्म का डंका बजने जा रहा है क्योंकि रामनगरी अयोध्या के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर। अब आस्ट्रेलिया के लोग भी भगवान रामलला का दर्शन अपने ही देश में कर सकेंगे. जिसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे।
आपको बता दें, यह मंदिर 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा और पांच मंजिल का बनाया जाएगा। इतना ही नहीं इस मंदिर का डिजाइन भी वही सख्स तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर को डिजाइन किया है। इसके साथ ही इस राम मंदिर में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति और 51 फीट की भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। इस मंदिर का निर्माण श्रीराम टेंपल फाउंडेशन द्वारा ही करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक,वैसे तो इसका भूमि पूजन पीएम मोदी ही करेंगे लेकिन यदि 2025 में किसी कारणवश पीएम मोदी का आस्ट्रेलिया दौरा नहीं हो पाता तो इसका भूमि पूजन किसी और बड़े नेता से करवाया जाएगा।