जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच एक बार फिर आतंकियों ने आतंक का नया राज शुरू कर दिया है. पिछले 72 घंटों में इलाके में चार आतंकी हमले हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान एक बार फिर से सीमा लांघने की फिराक में है.पाकिस्तान उरी आतंकी हमले और पुलवामा आतंकी हमले के दौरान पहले भी यह रेखा पार की जा चुका है. दोनों ही हमलों में भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में तीखी प्रतिक्रिया दी गई. तब से लेकर अब तक पाकिस्तान की रणनीति में बहुत कुछ बदल गया है. पाकिस्तान, कश्मीर घाटी से जम्मू इलाके पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जहाँ सुरक्षा बलों की जमीन पर मजबूत पकड़ है…..सुरक्षा ग्रिड में कई अधिकारियों का मानना है कि जम्मू और कश्मीर दोनों इलाकों में ही आतंकवादी हमलों में और बढ़ोतरी होगी. डीजीपी जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक “LoC के पार लॉन्च पैड पर लगभग 60 से 70 आतंकवादी ‘सक्रिय’ हैं.
एक बार फिर जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश की फिराक में है पाकिस्तान
5 months ago
110 Views
1 Min Read
Add Comment