आदिवासी नेता और चार बार के विधायक मोहन चरण माझी ने बुधवार को ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि 13 जून को सभी कैबिनेट सदस्यों की मौजूदगी में जगन्नाथ पुरी मंदिर के चार प्रवेश द्वार खोले जाएंगे। कैबिनेट ने पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी…. साथ ही सीएम माझी ने कहा कि नई नीति के तहत किसानों को धान का एमएसपी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जाएगा. 100 दिनों के बाद सुभद्रा योजना पॉलिसी निकाली जाएगी जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये का कैश वाउचर मिलेगा. विभाग को 100 दिन बाद इसे लागू करने का निर्देश दिया गया है
ओडिशा की माझी सरकार देगी महिलाओं को 50 हजार रुपए
5 months ago
110 Views
1 Min Read
Add Comment