Home » कुवैत अग्नि कांड में झुलसे केरल के 21 लोगों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा
India News Kerala

कुवैत अग्नि कांड में झुलसे केरल के 21 लोगों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा

कुवैत में 12 जून की शाम लगी भीषण आग में 40 भारतीयों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 21 केरल के थे। केरल सरकार ने भी आंकड़ों की पुष्टि की है। वही अब कुवैत अग्निकांड पर CM पिनराई विजयन ने हेल्थ मिनिस्टर वीणा जार्ज को हादसे में झुलसे मलयाली की मदद करने और मारे गए शव को वापस लाने के लिए कुवैत भेजा है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहले ही कुवैत पहुंच चुके हैं। केरल सरकार ने कुवैत अग्निकांड में मारे गए मलयाली लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें की इस हादसे में अभी तक 49 लोगों की मौत होने सूचना है।

About the author

Preksha

Add Comment

Click here to post a comment

Posts