Home » यूपी में डीजल बसों की जगह चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
India News Uttar Pradesh

यूपी में डीजल बसों की जगह चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का स्टाइल अब बदलने वाला है. यहां पर अब पारंपरिक डीजल बसों की जगह पर इलेक्ट्रिक बसें परिवहन निगम में शामिल की जाएंगी. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जाएगा. इसके अंतर्गत पांच हजार इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर 14 जून को फाइनल हो जाएगा. पहले चरण में प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद से जुड़े जिलों के बीच लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक बसें लगाई जाएगी. प्रयागराज से नजदीकी जिले जैसे बनारस, कानपुर, विंध्याचल धाम,चित्रकूट, अयोध्या, लखनऊ आदि को जोड़ा जाएगा. इसी तरह आगरा और गाजियाबाद रीजन के निकटवर्ती जिलों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों से जोड़ा जाएगा