अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अंतरिक्ष यात्री के ‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद NASA पर अंतरिक्ष में चहलकदमी की योजना रद्द कर दी है। जी हाँ अंतरिक्ष यात्रि ट्रेसी डायसन और माइक बैरेट ने अंतरिक्ष स्टेशन के ‘एयरलॉक’ के ‘हैच’ को खोलने के दौरान अपने ‘स्पेससूट’ की शीतलन प्रणाली से पानी के रिसाव की सूचना दी जिसके बाद अंतरिक्ष पर चलहकदमी की योजना रद्द कर दी गई। बताते चलें की इस महीने की शुरुआत में भी एक अन्य अंतरिक्ष यात्री को ‘‘स्पेससूट में असुविधा’’ होने के बाद अंतरिक्ष में चहलकदमी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।
नासा ने क्यों रद्द की अंतरिक्ष पर चहलकदमी की योजना
5 months ago
127 Views
1 Min Read
Add Comment