अमेरिका के 46 वर्षीय गैरी क्रिस्टेंसन ने अपने शौक और मेहनत से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे सुनकर लोग चौक रहे हैं। उन्होंने 555 किलोग्राम से भी भारी एक बड़ा कद्दू उगाया और उसे अपनी कल्पना से नाव में बदल दिया। इस नाव को उन्होंने ‘पंकी लोफस्टर’ का नाम दिया और इसके सहारे वॉशिंगटन की कोलंबिया नदी में 73.5 किलोमीटर की लंबी यात्रा की, जो 26 घंटों तक चली। यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी इस अनोखी नाव में एक कैमरा भी लगाया ताकि अनुभव कैद हो सके। गैरी का यह कारनामा इतना खास था कि इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इससे पहले, नेब्रास्का के डुआने हैनसेन भी कद्दू की नाव पर यात्रा कर चुके हैं।
कद्दू की नाव पर ऐसी यात्रा, बन गया विश्व रिकॉर्ड
2 weeks ago
21 Views
1 Min Read
Add Comment