अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बाद से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। जी हाँ, अमेरिका में गाजर खाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस दौरान अमेरिका में गाजर को लेकर डर फैल गया है, जिसके बाद ऑर्गेनिक गाजर और बेबी गाजर को पूरे अमेरिका के स्टोर से वापस मंगवाया जा रहा है। दरअसल, अमेरिका में ई. कोली बैक्टीरिया के प्रकोप के कारण यह फैसला लिया गया है। जिसके बाद यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने गाजर न खाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब तक अमेरिका के 18 राज्यों में गाजर से जुड़े ई. कोली संक्रमण के 39 मामले सामने आ चुके हैं। हालाँकि प्रभावित गाजर अब अमेरिका के स्टोर में उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के घरों में अभी भी हो सकती है, जिनका सेवन करने से लोगो की जान पर खतरा बन सकता है। जिसे सबसे पहले फेंक देने की जरूरत है।
क्या जानलेवा हो गयी है गाजर
1 month ago
18 Views
1 Min Read
Add Comment