अमेरिका में जीत के बाद ट्रंप ने अपनी रैली में 100 दिन का एजेंडा साझा किया है। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में जो बाइडन प्रशाशन के कई फैसलों को पलटने की तैयारी में हैं। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिकी ऑटोवर्कर्स पर अत्याचार करने वाली हर बाइडन नीति को वापस लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पदभार ग्रहण करने से पहले ही रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त कर देंगे। हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
100 दिनों के प्लान में ट्रंप सबसे पहले ऊर्जा नीति में बदलाव करेंगे। इसमें प्रवासियों का निर्वासन, विदेशी वस्तुओं पर भारी टैरिफ भी शामिल है। अमेरिका में 13 मिलियन से अधिक आप्रवासियों को सामूहिक रूप से निर्वासित करने की बात कही है।उनकी योजना के मुताबिक सभी चीनी वस्तुओं पर 60 फीसदी और मेक्सिको से आने वाले सामान पर 25 से 200 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। अगर ऐसा हुआ तो दुनिया में ट्रेड वार शुरू हो सकता है।
इसके अलावा ट्रंप मेक्सिको के साथ लगने वाली अमेरिकी सीमा को भी बंद करेंगे। अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने ” ड्रिल बेबी ड्रिल” का नारा दिया था, जिसका मतलब है कि वे तेल उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
Add Comment