अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है, इसी बीच टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से डेमोक्रेटिक पर निशाना साधते हुए कहा है कि मेरा दावा है कि अगर इस बार का चुनाव डोनाल्ड ट्रंप हार गए तो यह राष्ट्रपति चुनाव संयुक्त राज्य अमेरिका में आखिरी वास्तविक चुनाव होगा।
मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे 1.5 करोड़ अवैध प्रवासियों को वैध बनाना चाहते हैं और अधिक से अधिक शरणार्थियों को देश में लाना चाहते हैं, जिससे उन्हें स्विंग राज्यों को जीतने में और अमेरिका को एक-पक्षीय राज्य में बदलने में मदद मिलेगी। बता दें कि अवैध आव्रजन संयुक्त राज्य अमेरिका में हमेशा से एक अहम मुद्दा रहा है जिसपर अक्सर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच बहस होती रहती है।
Add Comment