Home » ट्रंप ने दी इफ्तार पार्टी, मचा बवाल
America Food & Drinks International News North America Others Politics South America

ट्रंप ने दी इफ्तार पार्टी, मचा बवाल

व्हाइट हाउस में ट्रंप की इफ्तार पार्टी से मचा हड़कंप, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों और फैसलों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच ट्रंप की दी गई एक इफ्तार पार्टी ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। आपको बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में ट्रंप ने अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक इफ्तार पार्टी दी जिसमें अमेरिका के कई मुस्लिम सांसदों सहित विदेशी राजदूत भी शामिल हुए। वहीं पार्टी में आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए ट्रंप ने कहा कि, आप सबका इफ्तार डिनर में स्वागत है, दुनियाभर के मुसलमानों को मेरी तरफ से रमजान मुबारक, हम दुनिया के बेहतरीन धर्मों में से एक धर्म का सम्मान करते हैं।

लेकिन वहीं मुस्लिम सिविल राइट्स के कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए Not Trump’s iftaar नाम से ट्रंप के इस डिनर का विरोध किया और कहा कि ट्रंप का ये एक तरह का पाखंड है। वह एक तरफ देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर बैन लगाते हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम लोगों को बुला कर इफ्तार पार्टी देते हैं।

TRUMP