बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा आज भी थमी नहीं है। इसी बीच दुर्गा पूजा में भी हिंसा की आशंका जताई जा रही है। बता दें, इस साल नवरात्री 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। ऐसे में दुर्गा पूजा को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, दुर्गा पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने या हिंदू त्योहारों के दौरान पूजा स्थलों को निशाना बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
साथ ही सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान संभावित खतरों को देखते हुए मदरसों के छात्रों को मंदिरों की सुरक्षा के लिए तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने हिंदू समुदाय से अपने त्योहारों को भारी उत्साह और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाने का आग्रह किया। उन्होंने हिन्दुओं को आश्वासन दिया कि किसी को भी उनके मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Add Comment