बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भारतीय बजरंग दल ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जब भारत में आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो मानवाधिकार आयोग सहित विश्व के कई देश उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं, लेकिन आज जब बांग्लादेश में हिन्दुओं और संतो पर अत्याचार हो रहें है तो कोई आवाज नहीं उठ रही है। ऐसे में भारतीय बजरंगदल ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया कि नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक समूह ने ईंट-पत्थर फेंके। इस कारण शनि मंदिर और अन्य दो मंदिर क्षतिग्रस्त भी हो गए।
बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भारतीय बजरंग दलों का प्रदर्शन
5 months ago
68 Views
1 Min Read

Add Comment