Home » बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भारतीय बजरंग दलों का प्रदर्शन
Bangladesh People

बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भारतीय बजरंग दलों का प्रदर्शन

Bangladesh-hindumandir
Bangladesh-hindumandir

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भारतीय बजरंग दल ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जब भारत में आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो मानवाधिकार आयोग सहित विश्व के कई देश उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं, लेकिन आज जब बांग्लादेश में हिन्दुओं और संतो पर अत्याचार हो रहें है तो कोई आवाज नहीं उठ रही है। ऐसे में भारतीय बजरंगदल ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया कि नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक समूह ने ईंट-पत्थर फेंके। इस कारण शनि मंदिर और अन्य दो मंदिर क्षतिग्रस्त भी हो गए।

Bangladesh-hindumandir