बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा , साथ ही उन्हें अपना देश भी छोड़ना पड़ा , जिसके बाद वहां की कैबिनेट भंग हो गई। राजनीतिक दलों की ओर से लगातार उठ रही मांग के चलते बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद को भी भंग कर दिया ।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने देश में अंतरिम सरकार बनाए जाने की घोषणा की ,जिसके बाद से ये सवाल उठने लगे की अगर देश में अंतरिम सरकार बनी तो इसका प्रतिनिधित्व कौन करेगा ?
इसकी जानकारी देते हुए सेना प्रमुख ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के कार्यवाहक के तौर पर निर्वाचित किए जाने की बात कही है।
मोहम्मद यूनुस आज शपथ ग्रहण करेंगे। हालाकि यह कोई पूर्णकालिक सरकार नहीं है, बल्कि अस्थायी तौर पर काम करने के लिए बनाई गई सरकार होगी।
Add Comment