Home » बांग्लादेश के छात्रों ने बजाए हरियाणवी गाने
Bangladesh

बांग्लादेश के छात्रों ने बजाए हरियाणवी गाने

Bangladesh-StudentProtest
Bangladesh-StudentProtest

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बांग्लादेशी छात्राएं हरियाणवी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो की खास बात ये है कि वीडियो में नजर आ रही छात्राएं अपने यूनिवर्सिटी के वीसी के घर के बाहर लाउडस्पीकर रख कर ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दें कि इस प्रदर्शन के पहले छात्रों ने कथित तौर पर वीसी से महिला हॉल के पास होने हो रहे ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन वीसी द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर बच्चे खुद ही सड़क पर उतर आए और वीसी के घर के बाहर ही लाउडस्पीकर लगाकर हरियाणवी सॉन्ग “तेरी आख्या का यो काजल” गाने पर डांस कर प्रदर्शन करने लगे।

Bangladesh-StudentProtest