बांग्लादेश के स्टूडेंट्स आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है गुरुवार को बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जिसमें लगभग 39 लोगो की मौत हो गई। प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने ढाका की सरकारी टीवी मुख्यालय को आग लगा दी और वहा खड़ी गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने सभी प्रदर्शनकारियों से कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की और साथ ही प्रदर्शनकारियों की मौत पर गहरा दुख जताया। सरकार ने हिंसा को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया है।
Add Comment