Home » शेख हसीना का समर्थन कर रहे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हुए गिरफ्तार
Bangladesh Supreme court

शेख हसीना का समर्थन कर रहे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हुए गिरफ्तार

Bangladeshjudge-Arrested
Bangladeshjudge-Arrested

बांग्लादेश में मची उथल पुथल के बीच एक और घटना सामने आयी है। बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को भारत के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वे भारत भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।
जस्टिस माणिक को शेख हसीना का समर्थक माना जाता है। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही माणिक अंडरग्राउंड थे। शुक्रवार देर रात को उनकी गिरफ्तारी की खबर आई है। हाल के हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने शेख हसीना का पक्ष लिया था और आंदोलन कर रहे छात्रों की ‘रजाकार’ कहकर आलोचना की थी। आपको बता दें, जस्टिस माणिक 2022 में भी काफी चर्चा में रहे थे, जब उन पर बीएनपी और दूसरे विपक्षी दलों के लोगों ने कथित तौर पर हमला किया था।