Home » ना तिलक लगाएं ना ही तुलसी माला पहने
Bangladesh People

ना तिलक लगाएं ना ही तुलसी माला पहने

Bangladeshnews-iskcontemple
Bangladeshnews-iskcontemple

हिंदुओं और इस्कॉन पुजारियों पर बढ़ती हिंसा को देखते हुए कोलकाता इस्कॉन ने बांग्लादेश में अपने सहयोगियों और अनुयायियों को सलाह दी है कि वे तिलक मिटा दें, तुलसी की माला छिपा लें और भगवा पहनने से बचें। आपको बता दें कि यह सलाह इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास की तरफ से दी गई है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं सभी बंग्लादेशी हिन्दुओं को सलाह दे रहा हूं कि संकट की इस घड़ी में, उन्हें अपनी सुरक्षा करने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए। मेरा सुझाव है कि वे भगवा कपड़े और माथे पर सिन्दूर लगाने से बचें।’ राधारमण दास ने आगे कहा कि, ‘यदि उन्हें भगवा डोरे पहनने की जरूरत महसूस हो तो उन्हें इसे कपड़ों के अंदर छिपा कर पहनना चाहिए, जिससे वह गर्दन के आसपास दिखाई न दे।

Bangladeshnews-iskcontemple