जहां एक तरफ शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है, वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार लगातार शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ाने वाले काम कर रहीं है। शेख हसीना के खिलाफ बड़ी संख्या में मुकदमे लगा दिए गए हैं। दरअसल, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना और भारत को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने शेख हसीना को नसीहत देते हुए कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री को भारत में रहकर बयानबाजी नहीं करना चाहिए। और न ही उन्हें राजनीतिक बयान देने चाहिए।
साथ ही यूनुस ने कहा, कि वे भारत से हसीना के लिए प्रत्यर्पण की मांग करेंगे, लेकिन तब तक हसीना को चुप रहना चाहिए जब तक बांग्लादेश उन्हें वापस नहीं बुलाता। नहीं तो इससे दोनों देशों के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। मोहम्मद यूनुस ने प्रत्यर्पण के बाद शेख हसीना पर केस चलाने की भी बात कही, उन्होंने कहा अगर हसीना चुप रहतीं तो हम इसे भूल जाते, लोग भी भूल जाते, लेकिन वह भारत में बैठकर बयानबाजी करेंगी तो वह किसी को पसंद नहीं आएगा।
Add Comment