लोगों को महंगे कपड़े, घर या गाड़ियां खरीदने का शौक होता है। लेकिन बेंगलुरू के एक बिज़नेस मैन का शौक देखकर आप दंग रह जाएंगे। बेंगलुरु के बिजनेसमैन ने अपने कुत्ते पालने के शौक में न सिर्फ महंगा बल्कि दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है। आपको बता दें कि इस कुत्ते की कीमत 50 करोड़ रूपये है। इसे वुल्फडॉग के नाम से जाना जाता है, जो कि भेड़िए और कुत्ते की मिलीजुली नस्ल का है। ये न सिर्फ देखने में खतरनाक होते है बल्कि इनका खानपान और ट्रेनिंग भी आसान नहीं होती है। इसीलिए इन वुल्फडॉग की कीमत करोड़ों रुपए की होती है।
https://youtube.com/shorts/F98hNvqjCt8
BANGLURU
Add Comment