कनाडा में खालिस्तान समर्थक हिन्दुओं के बाद अब गोरे लोगों को भी निशाना बनाने लगे हैं। खालिस्तानियों की रैली में भारत विरोधी नारेबाजी तो आम रही है लेकिन अब एक वीडियो में खालिस्तानी गोरे लोगों को भी वापस यूरोप जाने के लिए कह रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें खालिस्तान समर्थक एक रैली के दौरान गोरे लोगों को कनाडा छोड़ने और यूरोप या इजरायल वापस जाने की बात कह रहें हैं। यह वीडियो कनाडा के सरे शहर का बताया जा रहा है, जिसे कनाडाई पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। वायरल वीडियो में सैकड़ों खालिस्तानी समर्थक झंडे लिए तरह तरह के नारे लगाते नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कनाडा असली में उनका है और गोरे लोगों को यूरोप या इजरायल वापस जाना चाहिए। आपको बता दें, यह बयान कनाडा में नए विवाद का कारण बन गया है।
हिन्दुओं के बाद गोरे लोगों को निशाना बना रहे खालिस्तानी
1 month ago
38 Views
1 Min Read
![CanadaNews-khalistani](https://hindnews.live/wp-content/uploads/2024/11/Capture-109.png)
Add Comment