पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. बीते पांच दिनों में भारी बारिश के बाद यहां कई नदियां उफान पर हैं. इससे चीन से सटे कुरुंग जिले का देश से संपर्क टूट गया है. यहां कुरुंग नदी पर बना पुल बह गया है, जिससे आसपास के 34 गांव प्रभावित हुए हैं. आपको बता दें की चीन के सीमावर्ती इलाकों से सटे कुरुंग जिले की कुरुंग नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है… जिससे की पानी का बहाव तेज होने से पुल बह गया. यह पुल कुरुंकग कुमे जिले को पास के संग्राम जिले से जोड़ता था, जो आगे पालिन, याचुली, याजली और ईटानगर को कनेक्ट करता है.
अरुणाचल में चीन से सटे कुरुंग जिले का देश से संपर्क टूटा, खतरे में 34 गांव
5 months ago
133 Views
1 Min Read
Add Comment