डोनाल्ड ट्रंप की चेतवानी के बाद चीन ने अमेरिका पर पलटवार किया है। दो देशों में चल रहा टैरिफ वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों ट्रंप की धमकी देने के बाद से चीन ने भी अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। अमेरिका ने मंगलवार को चीन पर 104 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों के आयात पर 84 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, चीन के वित्त मंत्रालय ने 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर ये टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो पहले घोषित 34 फीसदी के टैरिफ से 50 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि, यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर 104 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के बाद लिया गया है।
Add Comment