Home » चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब
China International News Politics

चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब

TRUMP
TRUMP

डोनाल्ड ट्रंप की चेतवानी के बाद चीन ने अमेरिका पर पलटवार किया है। दो देशों में चल रहा टैरिफ वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों ट्रंप की धमकी देने के बाद से चीन ने भी अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। अमेरिका ने मंगलवार को चीन पर 104 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों के आयात पर 84 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ा दिया है।

DONALD TRUMP

जानकारी के मुताबिक, चीन के वित्त मंत्रालय ने 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर ये टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो पहले घोषित 34 फीसदी के टैरिफ से 50 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि, यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर 104 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के बाद लिया गया है।