Home » आखिर कब होगा युद्ध विराम
Israel People

आखिर कब होगा युद्ध विराम

 Israel-Hamaswar
 Israel-Hamaswar

कल इजराइल-हमास युद्ध को एक साल पूरा हो गया है। बीते साल इसी दिन हमास ने इजराइल पर हमला किया था। हमास की ओर से किए गए इस हमले में 1200 इजरायली नागरिक मारे गए थे और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।हमास आतंकियों के इस हमले के बाद इजरायल ने बदला लेने की ठानी और जवाबी कार्रवाई शुरू की थी, जो आज तक जारी है। इस युद्ध में हजारों लोग मारे जा चुके है और लाखों को अपना शहर छोड़ना पड़ा।

एक साल की इस जंग में अब तक हर तरफ तबाही मची है।गाजा पट्टी से शुरू हुई ये जंग ईरान, लेबनान, हेजबुल्लाह,सीरिया और यमन तक जा पहुंची है। इस एक साल में गाज़ा लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है। हमास- इजराइल के बीच इस जंग में अब तक करीब 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गवां चुके है।अब भी लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ कई हफ्तों से इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी है। साथ ही ईरान और इजरायल के बीच भी तनाव चरम पर है, ईरान की तरफ से इस साल दो बार इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया गया है।

 Israel-Hamaswar