पिछले साल इजरायल में घुसकर 1200 लोगों को मरवाने वाले हमास के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को इजरायली सैनिकों ने बुधवार को दक्षिणी गाजा में मौत के घाट उतार दिया। सिनवार की मौत ने संगठन की कमर तोड़ दी है। उसकी मौत के बाद से ही, दुनिया इस सवाल का जवाब ढूंढ रही हैं कि हमास का अगला चीफ कौन होगा। इसी बीच अब हमास ने यह फैसला किया है कि फिलहाल कोई एक व्यक्ति इस संगठन में लीडर नहीं होगा, बल्कि एक समिति गठित की गई है, जो हमास की गतिविधियों की देखरेख और अगुआई करेगी। समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, हमास का नेतृत्व पांच सदस्यीय समिति करेगी। इस समिति के सभी वर्तमान सदस्य कतर में हैं। वहीं एक सूत्र की जानकारी के मुताबिक समिति में दोनों फिलिस्तीनी क्षेत्रों और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं। बता दें कि 31 जुलाई को इस्माइल हानिया की मौत के बाद सिनवार को हमास का चीफ नियुक्त किया गया था।
कौन होगा हमास का अगला चीफ
2 months ago
52 Views
1 Min Read
Add Comment