Home » क्या इजराइल पर सीजफायर करने को तैयार गाजा
International News Israel

क्या इजराइल पर सीजफायर करने को तैयार गाजा

IsraelGazaWar
IsraelGazaWar

गाजा में हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। अब तक इजराइली हमले में गाजा के 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लगभग एक लाख लोग घायल हुए हैं। बात करें पिछले 24 घंटे की तो इजराइल के ताजा हमलों में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि करोड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इससे पहले भी रविवार को इजराइल ने हमास के नाम पर फिर से एक अस्पताल को निशाना बनाया था जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।वहीं इन हमलों की वजह से गाज़ा की लगभग 90 फीसदी आबादी को कई बार विस्थापित होना पड़ा है। जिसकी वजह से कई बार लोगों को इतनी ठंड में भी टेंट में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

https://youtube.com/shorts/bORtQ3T2hwk