Home » समझौता करें नहीं तो युद्ध जरूर होगा
America India News International News Jammu and Kashmir North America Pakistan People Politics South America

समझौता करें नहीं तो युद्ध जरूर होगा

KHWAJA ASIF
KHWAJA ASIF

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने डोनाल्ड ट्रंप से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि, ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस तनाव को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का मानना है कि ट्रंप विश्व शक्ति का नेतृत्व कर रहे है और वो एकमात्र विश्व शक्ति है।




डोनाल्ड ट्रंप के भारत से अच्छे संबंध हैं इसलिए उन्हें इस मामले पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही ख्वाजा आसिफ ने यह भी उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए यह विवाद थम सकता है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुई हिंसा के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए है। जिसपर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, भारत द्वारा की जाने वाली किसी भी पहल का जवाब पाकिस्तान नाप तौल कर देगा। अगर भारत कोई युद्ध जैसी हरकत करता है तो जाहिर है कि एक संपूर्ण युद्ध जरूर होगा।