Home » वॉकी टॉकी में विस्फोट, दहशत में लेबनान
Israel Middle East People

वॉकी टॉकी में विस्फोट, दहशत में लेबनान

Lebanon-PagerExplosion
Lebanon-PagerExplosion

लेबनान इस वक्त दहशत में है, जिसकी वजह है वहां लगातार हो रहे सीरियल ब्लास्ट। 17 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरुत में लगातार धमाके शुरू हो गए, किसी की जेब में, तो किसी के हाथ में रखे पेजर अपने आप फटने लगे।जब तक सिलसिला थमता,तब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी थी,जबकि तीन हज़ार से ज़्यादा लोग अस्पताल पहुंच चुके थे। मंगलवार को हुए पेजर धमाकों के बाद अब बुधवार को वॉकी टॉकी में विस्फोट हुए है।

इस हमले में अब तक 450 लोग घायल हो गए जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। लेबनान में बुधवार को वॉकी टॉकी के अलावा घर पर लगे सोलर पैनल में भी धमाके हुए हैं। मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ये दूसरा हमला है, इससे पहले ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे।पेजर ब्लास्ट में सारे संकेत इज़रायल की तरफ़ इशारा कर रहे हैं। हिज़बुल्लाह ने सीधे तौर पर इज़रायल का नाम लिया है और जवाबी हमले की चेतावनी भी दी है।

Lebanon-PagerExplosion