Home » सीरिया के राष्ट्रपति फरार, राष्ट्रपति भवन में मची लूट
Middle East

सीरिया के राष्ट्रपति फरार, राष्ट्रपति भवन में मची लूट

Syriaconflict-Presidenthouse
Syriaconflict-Presidenthouse

सीरिया में अफरा-तफरी, लूटपाट मची हुई है, हालात बद से बदतर हो गए हैं, राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। कहीं विद्रोही बंदूकें लहरा रहे हैं तो कहीं आमजन में सरकारी संपत्तियों को लूटने की होड़ मची हुई है। जी हाँ सीरिया से ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जिसमें लोगों को राष्ट्रपति भवन के अंदर लूटपाट करते और हुड़दंग मचाते हुए देखा जा सकता है। कैसे लोगों की भीड़ राष्ट्रपति भवन को लूटने में लगी हुई है, राष्ट्रपति भवन में हर तरफ सामान बिखरा पड़ा है, लोग अंधेरे में टॉर्च जलाकर बिखरे हुए सामानों में महंगी चीजों की तलाश कर रहे हैं। इन तस्वीरों ने हमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश की याद दिला दी, जहां भीड़ ने इसी तरह लूटपाट की थी। उधर सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है, सीरिया में पिछले 11 दिनों से चल रही लड़ाई में विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया है, और वे सड़कों पर गोलीबारी करके जीत का जश्न मना रहे हैं।

Syriaconflict-Presidenthouse