भारत के साथ तनाव को लेकर पाकिस्तान के कई बड़े नेता लगातार अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट नजम सेठी ने भी पाकिस्तानी महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया है। दरअसल…वायरल वीडियो में नजम सेठी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, अगर अमेरिका में भारतीय लॉबी का असर कम करना है तो हमे पाकिस्तान से ऐसी महिलाएं भेजनी होगी जो, पब जा सके, और अपने आकर्षण से अमेरिकी थिंक टैंक को प्रभावित कर सकें।

वहीं उनके इस बयान की आलोचना सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कर रही है। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी महिला यूजर्स ने लिखा कि, हम देश की छवि सुधारने के लिए बाहर जाते हैं,आकर्षण बेचने के लिए नहीं, नजम सेठी का दिमाग खराब हो गया है, यह सिर्फ महिलाओं का अपमान नहीं,बल्कि पाकिस्तान की विदेश नीति की सोच का भी अपमान है।
Add Comment