पाकिस्तान कश्मीर को कभी अलग नहीं होने देगा, पाकिस्तान मदीना जैसी रियासत है, जो कलमे की बुनियाद पर बना है। दरअसल… ये शब्द हैं पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के उन्होंने भारत, हिन्दू धर्म, दो–राष्ट्र सिद्धांत कश्मीर और गाज़ा जैसे मुद्दों पर भड़काऊ बयान दिया है।

उन्होंने पाकिस्तान की तुलना भारत से करते हुए कहा कि, हमारे बुजुर्गों ने महसूस किया है कि हम हिंदुओं से हर तरह से अलग है, जैसे धर्म, परंपराएं, सोच और आकांक्षाएं इसी सोच के आधार पर पाकिस्तान बना है। वहीं मुनीर ने भारत पर हमला बोलते हुए कहा कि, पाकिस्तान कश्मीर को कभी अलग नहीं होने देगा, कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती।












Add Comment