भारत पाकिस्तान के बीच लगातार चल रही जवाबी कार्यवाही के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पीछे हटने की बात कही है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने बयान देते हुए कहा कि, अगर भारत आगे कोई कार्यवाही नहीं करता है तो पाकिस्तान भी पीछे हटने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान स्थिति को शांत करने पर विचार करेगा लेकिन अगर भारत कोई नया हमला करता है तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। जानकारी के मुताबिक इशाक डार ने पाकिस्तानी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, पाकिस्तान का सब्र खत्म हो चुका था इसलिए उसने जवाब दिया और आगे भी भारत के हर हमले का जवाब देगा। लेकिन भारत अभी यहीं रुक जाए तो पाकिस्तान भी रुकने पर विचार कर सकता है।
Add Comment