पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है। सरकार के इस कदम से पाकिस्तान गुस्से से बौखलाया हुआ है और लगातार अपनी प्रतिक्रिया देने में लगा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने भी भारत पर तीखे प्रहार किए है।

दरअसल..पाकिस्तान के सखर में सिंधु नदी के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा कि, सिंधु दरिया के पास खड़े होकर मैं यह साफ कहना चाहता हूँ कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है, और हमारी रहेगी, या तो इस नदी में पानी बहेगा , या फिर उसका खून जो हमसे हमारी हिस्सेदारी को छीनना चाहता है। वो यह तय नहीं कर सकते कि पानी किसका है। पाकिस्तान की आवाम बहादुर है, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देगी, हम उनका मुकाबला करेंगे।
Add Comment